नेक्सन ईवी में आग की घटना पर कंपनी ने दी सफाई
पूणे। टाटा नेक्सन ईवी में बीते दिनों पुणे में आग लग गई थी। अब कंपनी ने इस घटना पर अपना बयान जारी किया है। कंपनी ने कहना है कि एक अनाधिकृत वर्कशॉप में रिपेयर किया गया था, जिससे टाटा नेक्सन ईवी में शॉर्ट सर्किट हो गया। आग की घटना के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। टाटा मोटर्स ने कहा था कि यह 16 अप्रैल 2023 को पुणे, कटराज में थर्मल घटना के संदर्भ में है। इसमें सभी सवार सुरक्षित हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम ने इस घटना की विस्तृत जांच की है। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि इस वाहन की हाल ही में मरम्मत हुई है, जिसमें बाएं हेडलैम्प्स को एक अनधिकृत वर्कशॉप में बदला गया था, जिससे कुछ समय बाद इसमें गर्मी पैदा होने लगी। अनाधिकृत वर्कशॉप में फिटमेंट और मरम्मत की प्रक्रिया में कमियां थीं, जिसके कारण हेडलैंप में बिजली की खराबी के कारण थर्मल घटना हुई। प्रभावित क्षेत्र सिर्फ मरम्मत किए गए क्षेत्र में केंद्रित है। हम आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए ग्राहक के साथ जुड़े हैं। वाहन निर्माता ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि आईसीई कारों और ईवी दोनों में ऑटोमोटिव बाजार लगातार नई तकनीकों और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के साथ विकसित हो रहा है, जिसके लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है। अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वे अपने वाहनों में ऑन-स्पेक कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज और स्पेयर पार्ट्स अधिकृत टाटा मोटर्स वर्कशॉप में लगवाएं, ताकि ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके।