सुरक्षा मापदंड पर सीबीएसई स्कूलों की स्थिति काफी खराब
भोपाल। सुरक्षा के लिहाज से राजधानी के सीबीएसई स्कूलों की स्थिति काफी खराब है। यह खुलासा हुआ है जिला शिक्षाधिकारी द्वारा कराए गए आनलाइन सर्वे में। हाल ही में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा गूगल फार्म भरवाकर सुरक्षा के मापदंडों पर सर्वे कराया है। सर्वे में कुछ सीबीएसई स्कूलों की स्थिति काफी खराब पाई गई। बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुछ सीबीएसई स्कूल बिल्कुल खराब स्थिति में है। इसमें सुरक्षा मापदंडों पर 60 प्रश्न पूछे गए थे। अब सर्वे में भाग नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की तैयारी भी की जाएगी।बता दें कि राजधानी में करीब 150 से ज्यादा सीबीएसई स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें से 60 स्कूलों ने भाग नहीं लिया है। इन स्कूलों में सुरक्षा को मापदंडों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने सर्वे कराया। सर्वे में मुख्य रूप से बच्चों व स्कूल प्रबंधन को सायबर अपराध से जुड़ी जानकारी को लेकर सवाल-जवाब किया गया। पहले चरण के दस्तावेज आधारित सर्वे में टॉप तीन स्कूलों में विंध्याचल अकादमी, सेंट बेंडिक्ट व कार्मल स्कूल भेल रहे, जबकि तीन सबसे पीछे वाले स्कूलों में भोपाल गल्र्स स्कूल, लिटिल फ्लावर व मानसरोवर पब्लिक स्कूल है। अब इनका टीम की ओर से निरीक्षण भी होगा, ताकि यह जांचा जा सके कि दस्तावेज में बताई गई बात सही है या नहीं। इसके अलावा कुछ बड़े स्कूल सेंट जोसेफ कोएड, सेंट जेवियर सहित अन्य स्कूल इस सर्वे से बाहर रहे हैं। आनलाइन सर्वे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना की टीम स्कूलों का निरीक्षण करेगी। इसमें देखा जाएगा कि जानकारी सही या नहीं। वहीं, सर्वे में करीब 150 सीबीएसई स्कूलों में से 60 स्कूलों ने भाग नहीं लिया है। सर्वे में शामिल नहीं होने वाले स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।गूगल फार्म में पूछा गया कि क्या स्कूल ने फायर विभाग से एनओसी ली है, क्या स्कूल ट्रेनिंग के लिए आपदा प्रबंधन अथारिटी के साथ संपर्क में है, क्या स्कूलों ने अपने सभी कर्मचारियों से शपथ पत्र लिया है कि जेजे एक्ट के तहत किसी भी तरह के अपराध में लिप्त तो नहीं है, क्या स्कूलों में आपदा की शुरूआती स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित ग्रुप है, भारतीय खेल प्राधिकरण की गाइडलाइन का स्कूल पालन कर रहे है, स्कूल का सेफ्टी सर्टिफिकेट समय-समय नवीनीकरण किया जाता है, भूकंप से बचने की माकड्रिल स्कूल में की जाती है जैसे बिंदुओं का शामिल किया गया।