मप्र में गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार
भोपाल । मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं। प्रदेश में अप्रैल माह के अंत में कई जिलों में लू चलने की संभावना है। वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दो-तीन दिन में प्रदेश में दिन के तापमान में तीन से चार डिग्रीसे. तक बढ़ोतरी हो सकती है। उधर मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पाकिस्तान और उसके आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तराखंड पर पहुंच गया है। दक्षिण-पूर्वी मप्र से लेकर कर्नाटक तक बना ट्रफ भी समाप्त हो गया है। किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण बुधवार से गर्मी के तेवर और तेज होने लगेंगे। छतरपुर, राजगढ़, खजुराहो में लू भी चल सकती है। शनिवार तक प्रदेश में दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री से. अधिक रहा। यह सोमवार के अधिकतम तापमान 41.7 डिग्रीसे. के लगभग बराबर रहा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य रहा। यह सोमवार के न्यूनतम तापमान 25 डिग्रीसे. के मुकाबले एक डिग्रीसे. कम रहा।साहा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के कारण वर्तमान में हवा का रुख उत्तर– पश्चिमी बना हुआ है। बुधवार से हवा का रुख भी बदलने की संभावना है।