50 हजार रुपये से ज्यादा टूटा क्रिप्टोकरेंसी का भाव
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने साल 2022 की शुरुआत के बाद से कई बुरे दौर देखे, हालांकि कुछ सत्रों में इसमें उछाल भी देखने को मिला। बहरहाल, शुक्रवार को दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में 1.69 फीसदी अथवा 50,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई और इस कमी के साथ बिटक्वाइन का दाम 32,60,223 रुपये पर आ गया। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण 61.7 खरब रुपये हो गया है। गौरतलब है कि बीते साल नवंबर 2021 में अपनी ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अब तक इसका दाम 50 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है।
गौरतलब है सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत नवंबर 2021 में 69,000 डॉलर (51.28 लाख रुपये) के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद से ही इसकी कीमत में अब तक करीब 29 लाख रुपये या करीब 50 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है। सिर्फ बीती 7 जनवरी को बिटक्वाइन के दाम 4.9 प्रतिशत तक गिरकर 41,008 डॉलर (30.48 लाख रुपये) तक पहुंच गए थे। साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में जमकर निवेश हुआ और नए साल में भी क्रिप्टो बाजार में रौनक बरकरार रहने की उम्मीद है। लेकिन साल 2021 के अंत में और साल 2022 की शुरुआत में क्रिप्टो बाजार में बड़ा भूचाल आया और निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।