बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई; जल बोर्ड के इंजीनियर की मौत....
राजस्थान के दौसा में सोमवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे पर एक बेकाबू कार सड़क के डिवाडर से टकरा गई। इस हादसे में दिल्ली जल बोर्ड के अभियंता राजेश अग्निहोत्री की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सप्रेसवे धनावड़ रेस्ट एरिया के पास ये हादसा हुआ। घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। नक्शा मौका बनाया गया है।
स्टीयरिंग लॉक होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर धनावड़ रेस्ट एरिया के पास सोमवार को एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने पर सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक इंजीनियर की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर आलोक शर्मा ने बताया कि घायलों को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिल्ली जल बोर्ड के अभियंता राजेश अग्निहोत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर जाते समय अचानक कार की स्टीयरिंग लॉक होने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के अभियंता राजेश अग्निहोत्री अपनी बेटी पलक का एडमिशन कराने जयपुर जा रहे थे।