एक साल में हो सकते हैं दो आईपीएल
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टी-20 प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए नहीं है, बल्कि यह सिर्फ विश्व कप में ही होना चाहिए। शास्त्री की यह टिप्पणी भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले आई है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट फुटबॉल की तरह से होना चाहिए जहां आप सिर्फ विश्व कप खेलते हो। द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता। उन्होंने कहा कि भारतीय कोच के कार्यकाल के दौरान विश्व कप को छोड़कर एक भी टी-20 मैच याद नहीं है। एक टीम विश्व कप जीतती है और वह इसे याद रखती हैं। दुर्भाग्य से हम नहीं, इसलिए मुझे यह भी याद नहीं। शास्त्री ने कहा-दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है, प्रत्येक देश को अपनी फ्रेंचाइजी खेलने की अनुमति है, जो उनका घरेलू क्रिकेट है और प्रत्येक दो वर्ष में आप एक विश्व कप खेल सकते हो।