केंद्रीय कर्मियों के डीए में हो सकती है बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा मिलने की संभावना है। बैठक के दौरान सरकार केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी के इजाफे पर मुहर लगा सकती है। इसमें कहा गया है कि केंद्र के पास बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को एक जनवरी 2022 से देने का प्रस्ताव है।
इससे पहले आई रिपोर्टों में उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी कर तोहफा दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अब संभावना है कि नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कर्मचारियों को तगड़ा फायदा होने वाला है। अगर डीए में बढ़ोतरी की जाती है तो जनवरी और फरवरी के साथ मार्च का डीए भी वेतन में जुड़कर आएगा। ऐसे में उन्हे काफी बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।