भारत के सैन्य विमानों का जेट इंजन बनाएगी ये अमेरिकी कंपनी
जनरल इलेक्ट्रिक (GE) कथित तौर पर भारतीय सैन्य विमानों को शक्ति देने के लिए जेट इंजन का उत्पादन करने के लिए तैयार है। इस समझौते पर बाइडन प्रशासन की ओर से हस्ताक्षर और घोषणा की जानी है। उम्मीद है कि यह घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाइट हाउस ने जनवरी में कहा था कि उसे भारत में संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एक आवेदन मिला है, हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जीई ने भी इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
अमेरिका दक्षिण एशिया में चीन के प्रभुत्व का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ संबंधों को गहरा करना चाहता है। एचएएल भारतीय वायु सेना के लिए बनाए जा रहे 83 हल्के लड़ाकू विमानों के लिए हल्के जीई इंजन का उपयोग कर रहा है। हालांकि, भारत अगले दो दशकों में अपनी वायु सेना और नौसेना के लिए 350 से अधिक लड़ाकू विमानों का उत्पादन करने का इरादा रखता है, जो जीई 414 से लैस हो सकते हैं।