यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर राजगढ़ की जनता से की भावुक अपील
भोपाल । राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वोटिंग से पहले सोशल मीडिया एक्स पर राजगढ़ की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ की जनता तय करेगी मैं कितना सफल हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- पिता जी के देहांत के बाद शहर के एक सेठ मुझसे मिलने आए थे। मुलाकात के बाद सेठ ने मुझसे कहा आपके पास सब कुछ, आप सिर्फ नाम कमाओ। 40 साल के जीवन में मैंने सिर्फ यही काम किया। राजगढ़ का चुनाव मेरा आखिरी इलेक्शन। अब जनता तय करेगी मैं इसमें कितना सफल हुआ।
सोशल मीडिया पर दिग्विजय की भावुक अपील
दिग्विजय सिंह अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राघोगढ़ आकर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वो ये थी। उन्होंने कहा ‘राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की 12 खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सके। ‘ग’ से गहना – जो बचत हो उससे गहने बनाओ। ‘घ’ से घर- गहना ख़रीदकर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ।’
‘उन्होंने कहा आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं, गहनों की कमी, घर की कमी नहीं, बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ, इसका आंकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता, केवल आम लोग ही कर सकते हैं। ये मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप ये तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ। धन्यवाद दिग्विजय।’