ज्ञानवापी केस के पैरोकार को आये धमकी भरे कॉल
ज्ञानवापी केस के पैरोकार डॉ.सोहनलाल आर्य को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल मिला है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। डॉक्टर सोहनलाल ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों को दे दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। ज्ञानवापी केस के पैरोकार के रूप में उन्हें इसके पहले दो बार और जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पाकिस्तान से आए धमकी भरे कॉल के बाद डॉक्टर सोहनलाल ने कहा कि हिंदुत्व और मंदिर की रक्षा के लिए अगर प्राण भी चला जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।पुलिस प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डॉ. सोहनलाल ने बताया कि उन्होंने वाराणसी कमिश्नर और डीएम से मिलने का समय भी मांगा है। इस पूरे मामले पर लक्सा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।