राजस्थान के तीन जिले बंद, उड़ानें रद्द, सुरक्षा चाक-चौबंद

जयपुर. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों और पाकिस्तान बॉर्डर पर पूरी सावधानी बरती जा रही है. स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर पुलिस तैनात है. सीमावर्ती गांव के लोगों को बंकरों में रहने की सलाह दी गई है। बीकानेर और जोधपुर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है जबकि जयपुर में चार उड़ाने रद्द की गईं.
पहलगाम की घटना का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और 9 जगहों पर मिसाइल हमले किए. इसमें राजस्थान की अहम भूमिका रही. राजस्थान से सटे पाकिस्तान क्षेत्र में एयर स्ट्राइक हुई. राजस्थान सीमा पर सेना की गश्त चल रही है. वायु सेवा के एयर क्राफ्ट भी सीमा पर तैनात हैं. ऐसे में हालात को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. बीकानेर और जोधपुर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है जबकि जयपुर से चार उड़ाने रद्द की गईं. बीकानेर-बाड़मेर-जैसलमेर जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई. बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई. उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में फाइटर जेट की आवाज सुनाई दी.
देश की राजधानी दिल्ली को राजस्थान सीमा से जोड़ने वाली दिल्ली-जैसलमेर-बाड़मेर रेल मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर खास सावधानी बरती जा रही है. अलवर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच पड़ताल की गई तो स्टेशन पर लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. इस दौरान अलवर जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी के सिपाही भी लोगों को जागरुक करते हुए दिखाई दिए. मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को सावधानी बरतने या किसी भी तरह के हमले में खुद को बचाने और बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. अन्य प्रमुख स्थलों पर भी सावधानी बढ़ती जा रही है. लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने के लिए कहा गया है.