टॉप-10 डिजिटल मुद्राओं में गिरावट
अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल करेंसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है। जी हां, सोमवार को टॉप-10 समेत ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही हैं। इसमें दुनिया की सबसे लोकप्रिय बिटक्वाइन और इथेरियम से लेकर शीबा इनु और लाइटक्वाइन तक सभी की कीमत घटी है।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी मानी जाने वाले बिटक्वाइन के दाम में आज गिरावट आई है और इसका दाम 0.80 फीसदी या 27,459 रुपये कम होकर 33,88,079 रुपये पर आ गया है। इस कीमत पर इसका बाजार पूंजीकरण भी टूटकर 61.5 खरब रुपये पर आ गया है। इसके साथ ही बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है और इसकी कीमत 1.94 फीसदी या 5,035 रुपये की कमी के साथ 2,55,116 रुपये पर आ गई है। इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी गिरकर 29.6 खरब रुपये रह गया है।