यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध काखोवका तबाह
कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच मंगलवार को यूक्रेन का सबसे बड़ा डैम काखोवका तबाह हो गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डैम का पानी जंग के मैदान तक पहुंच गया। बाढ़ के डर से आस-पास के गांव खाली कराए जा रहे हैं। खरसोन इलाके को भी अलर्ट पर रखा गया है। रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक 80 गांवों में बाढ़ का खतरा है। इन गांवों के लिए अगले 5 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं।
उत्तरी यूक्रेन में नाइपर नदी पर बना काखोवका डैम रूस के कब्जे वाले इलाके में है। रूसी सेना ने यूक्रेन के हमले में इसके तबाह होने की बात कही है। इधर, यूक्रेन के उत्तरी कमांड के सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि डैम पर रूस ने हमला किया है। बांध टूटने से तबाही की आशंका को देखते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
नाइपर नदी पर बना काखोवका डैम 30 मीटर लंबा है और 3.2 किमी इलाके में फैला हुआ है। इसे सोवियत शासन के दौरान 1956 में बनाया गया था। इस डैम से ही क्रीमिया और जपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट में पानी पहुंचाया जाता है।