Unacademy ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की
ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मशहूर कंपनी अनअकैडमी ने अपने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इनमें कई कर्मचारी कंपनी के पेरोल पर थे, जबकि बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ भी था। कंपनी की ओर से बीते कुछ सप्ताह में इन लोगों को नौकरी से बाहर किया गया है। कंपनी ने जिन लोगों की छंटनी की है, उनमें से काफी लोग प्रेपलैडर के लिए काम करते थे, जिसका कंपनी ने 2020 में ही अधिग्रहण किया था। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 600 कर्मचारियों को बीते सप्ताह हटा दिया था। इसके अलावा 400 अन्य लोगों को बीते कुछ दिनों में हटाया गया है।
कंपनी का कहना है कि उसने कॉस्ट कटिंग के लिए यह फैसला लियाहै। अनअकैडमी का कहना है कि उसके वेंचर की फंडिंग में स्लोडाउन की स्थिति है और मौजूदा आर्थिक माहौल खराब है। बीते साल अगस्त में अनअकैडमी की कुल वैल्यूएशन 3.4 अरब डॉलर आंकी गई थी। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, 'अनअकैडमी खर्च में कटौती करने की प्लानिंग कर रही है और इसी के चलते हर सेंटर में खर्च कम करने वाले कदम उठाए जा रहे हैं।' कंपनी की ओर से जिन 1,000 लोगों को नौकरी से हटाया गया है, उनमें से 300 कर्मचारी एजुकेटर के तौर पर काम कर रहे थे। इसके अलावा अन्य लोग सेल्स, बिजनेस और अन्य कामों में लगे थे।