केंद्रीय गृह मंत्री पदक" 140 पुलिस कर्मियों को प्रदान किया....
वर्ष 2023 के लिए "जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक" 140 पुलिस कर्मियों को प्रदान किया गया है। इस पदक का गठन 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था। इसकी घोषणा हर साल 12 अगस्त को की जाती है। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों में से 15 सीबीआई से, 12 एनआईए से, 10 उत्तर प्रदेश से, 9 केरल और 9 राजस्थान से, 8 तमिलनाडु से, 7 मध्य प्रदेश से, 6 गुजरात से और शेष अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। मेडल के लिए चयनित अफसरों में 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
ये हैं सम्मानित होने वाले अफसर और पुलिसकर्मी
राजस्थान से एएसपी अमित कुमार, इन्स्पेक्टर अमित सिंह सिहाग, डिप्टी एसपी गुमाना राम, डिप्टी एसपी गौरव यादव, इन्स्पेक्टर सज्जन कंवर, असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर मदन लाल मीना, सब इन्स्पेक्टर खींवराज गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल पूसा राम, इन्स्पेक्टर पूनम चौधरी को केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुना गया है।