इंदौर : जिले की महू तहसील के डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र में रात में बवाल के बाद सुबह से शांति है जा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं कांग्रेस ने अपने आदिवासी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। डोंगरगांव चौकी क्षेत्र के गवली पलासिया गांव में एक युवती की लाश मिलने पर पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचित किया गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया ।
जिसके बाद से ही परिजन युवती का शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गए थे और रोड पर चक्का जाम कर दिया गया था जिसके बाद उत्तेजित भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस के टीआई घायल हो गए हालांकि पुलिस द्वारा उत्तेजित भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग की गई और लाठीचार्ज भी किया गया इसी दौरान गोली लगने से युवक 18 साल के भेरूलाल की मौत भी हो गई आईजी ग्रामीण इंदौर राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पहले ही परिजनों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का मामला पंजीबद्ध किया था।और शाम को ही पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया था फिर भी लोगों की भीड़ ने युवती का शव सड़क पर रख चक्का जाम किया और मांग की कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए, वे खुद आरोपी को मौत की सजा देंगे ।