पिछले 15 दिन से जयपुर में खड़ी है वंदे भारत ट्रेन
जयपुर । राजस्थान के जयपुर में पिछले 15 दिन से अधिक समय से वंदे भारत ट्रेन का एक रैक ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़ा हुआ है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस वंदे भारत ट्रेन को संचालित करने के लिए अभी रूट नहीं ढूंढ़ पा रहा है ट्रेन को अहमदाबाद या इंदौर रूट पर चलाए जाने की योजना है लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है। रेलवे का इन दिनों देशभर में नई-नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने पर जोर है. एक तरफ नई वंदे भारत चलाकर नए रूट्स को जोड़ा जा रहा है।
दूसरी तरफ पुरानी वंदे भारत को ही एक्सटेंशन देकर नए रूट को जोड़ा जा रहा है लेकिन पिछले 15 दिन से जयपुर आया वंदे भारत का रैक ढेहर का बालाजी स्टेशन पर खड़ा हुआ है. इस ट्रेन को जयपुर से साबरमती (अहमदाबाद) या इंदौर के लिए चलाना प्रस्तावित है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने वेस्टर्न रेलवे से कहा है कि जयपुर खड़े रैक को साबरमती या इंदौर तक चलाने के लिए ऑपरेशनल स्लॉट बनाने पर काम करें ताकि ट्रेन का जल्दी संचालन शुरू किया जा सके. हालांकि ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा और आशीष पुरोहित का कहना है कि इतने लंबे रूट पर सिटिंग कोच को सफलता मिलना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि ट्रेन में करीब 9 से 10 घंटे का सफर बैठकर करना मुश्किल भरा साबित हो सकता है. वहीं, ट्रेन के किराया और शेड्यूल पर भी ट्रेन की सफलता निर्भर करेगी। अभी राजस्थान में 3 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है अजमेर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर के अलावा जोधपुर से अहमदाबाद और जयपुर से उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही है अब रेलवे प्रशासन 8 और वंदे भारत ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. राजस्थान के जोधपुर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर जैसे बड़े स्टेशनों को वंदे भारत मिल गई है लेकिन कोटा, बीकानेर और भरतपुर अभी भी वंदे भारत का इंतजार कर रहे हैं. बीकानेर से दिल्ली और कोटा से दिल्ली/जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन संभावित है. कोटा से दो बार ट्रेन का ट्रायल रन भी हो चुका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कोटा से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है। कुल मिलाकर ढेहर का बालाजी रूट पर खड़े ट्रैक को अहमदाबाद रूट पर चलाया जा सकता है, लेकिन अभी यह तय होना बाकी है, साथ ही शेड्यूल तय होने में भी अभी कुछ दिन लग सकते है।