भारतीय रेलवे के विकास से बहुत प्रभावित हूं: मोहम्मद असलम
रियासी । मालदीव के नेशनल प्लानिंग, हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, एफिल टॉवर से भी ऊंचे चिनाब ब्रिज की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे देश में जो विकास ला रहा है, उससे बहुत प्रभावित हूं। रिपोर्ट्स के अनुसार उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी होने वाली है। मालदीव के राष्ट्रीय योजना, आवास और बुनियादी ढांचा मंत्री मोहम्मद असलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चिनाब ब्रिज का दौरा किया। उत्तर रेलवे ने ट्विटर पर कहा कि मालदीव के आवास और बुनियादी ढांचा मंत्री मोहम्मद असलम और शिफ़ाज़ अली चिनाब ब्रिज देखने पहुंचे।
चिनाब ब्रिज की मदद से भारतीय रेल कश्मीर घाटी को बाकी रेलवे नेटवर्क से जोड़ने में सफल रहेगी। यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब ब्रिज नैसर्गिक वादियों में कमाल का एहसास दिलाता है। मालदीव से जो टीम चिनाब ब्रिज देखने पहुंची, उसमें परियोजना निदेशक महजूब शुजाउ, परियोजना प्रबंधक मोहम्मद जिनान सईद भी शामिल रहे। यूएसबीआरएल के मुख्य प्रशासन अधिकारी, एसपी माही समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की।