जलदाय विभाग अवैध पानी कनेक्शन काटेगा
जयपुर । जलदाय विभाग ने शहर में हो रहे अवैध पानी कनेक्शन पर काटने की तैयारी की है। इतना ही नहीं अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगों के खिलाफ भी जलदाय अधिकारियों की ओर से अब थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई ऐसे लोगों के पानी कनेक्शन पर की जाएगी, जिन्होंने पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) में आवेदन किए बिना ही घरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी। अधिकारियों को सूचना मिली है कि आमेर, खो-नागोरियान, आगरा रोड, जगतपुरा एरिया में बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कनेक्शन कर लिए हैं। इन कनेक्शनों की वजह से हर दिन लाखों लीटर पानी चोरी हो रहा है। इसके के लिए अगले सप्ताह से विभाग अभियान शुरू करेगा। इसके लिए विभाग ने पुलिस से सहायता और जाब्ता देने की मांग भी की है। उधर, विभाग एक तरफ तो अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई कर रहा हैं। वही शहर में करीब 1 हजार पानी के कनेक्शन पेंडिंग चल रहे हैं। आवेदन करने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मजबूरी में लोगों को अवैध कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि 18 दिसंबर से अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए 8 टीमें बनाई गई हैं। एक बार हटाने के बाद दोबारा अवैध कनेक्शन किया तो एफआईआर दर्ज होगी। जिन लोगों ने आवेदन कर रखा है, उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। ऐसे लोगों पर पैनल्टी लगाई जाएगी। जयपुर में जिन एरिया में नई लाइनें बिछाई गई है, उनमें करीब 9.5 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है।