हमें अच्छी वापसी करनी होगी : जडेजा
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा है और वह अभी तक अपने तीनों ही मुकाबले हारी है हालांकि टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा अब भी निराश नहीं हैं। जडेजा ने कहा है कि हमारी टीम अब भी दमदार वापसी कर सकती है। पंजाब को अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जडेजा ने कहा , ‘हमने पावरप्ले में काफी विकेट खो दिए थे और हम लय हासिल नहीं कर सके। इसलिए अब हमें अगले मैच में दमदार वापसी करनी होगी।’ उन्होंने कहा कि टीम के पास युवा रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी हैं पर वह रन नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए उनका मनोबल बढ़ाना होगा। इसी प्रकार युवा शिवम दुबे ने भी अब तब अच्छा प्रदर्शन किया है पंजाब के खिलाफ उसने अर्धशक लगाया था पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाया।
ऐसे में अगर ये खिलाड़ी कुछ और प्रयास करें तो टीम को जीत दिला सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘हमें लगा कि स्कोर में पांच-सात रन कम रह गए थे, हालांकि 180 रन का पीछा करना आसान नहीं था। हमने नई गेंद से जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं उत्साहित हूं।’ लियाम लिविंगस्टोन ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। मयंक ने कहा, ‘मैंने लिविंगस्टोन को कुछ नहीं कहा। जब वह बल्लेबाजी करता है तो हर कोई देखता रहता है।’ इसके अलावा वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा की तरह अच्छा डेब्यू किया और दो विकेट लिए।