हम अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति का तंज
अमेठी। रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उदास हो गए हैं। क्योंकि पिछले काफी दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे थे और माना भी जा रहा था कि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं दूसरी और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर तंज कसा है। स्मृति ईरानी काफी समय से यह कह रही थीं कि राहुल गांधी को डर है वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे। इसी डर के चलते वह अमेठी आने से कतरा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अपनी हार मान चुकी है। उन्होने कहा राहुल गांधी को लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।