दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेगा मौसम
नई दिल्ली । पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के असर से राजधानी में मार्च के दूसरे सप्ताह में भी सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी हुई है। आलम यह है कि रविवार को लगातार छठे दिन दिल्ली में सुबह का तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी, लेकिन बुधवार को होने वाली वर्षा से इस पर फिर ब्रेक लग जाएगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर मौसम में वापस बदलाव महसूस हो सकता है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 10.0 डिग्री रहा। हवा की गति भी 10 से 20 किमी प्रतिघंटा बनी हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में धूप भी खिली रहेगी।