नई दिल्ली। अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पड़ोसी देश के खिलाफ कई कदम उठाए। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स और सीरियलों पर बैन लगा दिया था।

किस जगह देख सकते हैं पॉपुलर शोज

बता दें कि भारत में कई लोग हैं जिन्हें पाकिस्तानी सीरियल पसंद हैं और वो उन्हें यूट्यूब या टीवी पर देखते हैं। हालांकि बैन लगने के बाद से उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसमें छोड़ी सी ढील दी गई है। सहायक चैनलों के माध्यम से आप पाकिस्तानी लोकप्रिय शोज देख सकते हैं।

कौन-कौन से सीरियल हैं मौजूद

पॉपुलर शोज मेरे हमसफर, कभी मैं कभी तुम (हनिया आमिर अभिनीत) और सुनो चंदा सहित पाकिस्तानी शो अभी भी भारत में YouTube पर उपलब्ध हैं। जबकि प्राइमरी चैनल अभी भी दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, सहायक चैनल भारत में लोकप्रिय नाटक देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।

हानिया आमिर की फिल्म पर भारत में लगा बैन

बीते दिनों कुछ प्राइमरी चैनल्स और साथ-साथ पॉपुलर हस्ती जैसे मावरा होकेन, युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ओपन कर दिए गए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण था और फिर बाद में इस फिर से बंद कर दिया गया। हालांकि ये मामला अभी शांत नहीं होने वाला है। पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ के साथ सरदार जी 3 में हानिया आमिर नजर आई थीं जिसके बाद खूब बवाल मचा था और फिल्म को भारत में ब्वॉयकॉट कर दिया गया था।