जयपुर । राजस्थान में मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी है सर्दी का असर धीरे धीरे बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से तापमान में भी  गिरावट होने लगी है. प्रदेश के 8 जिलों का तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान माउंट आबू का 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों से माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.।
वहीं उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर लगातार बना हुआ दिख रहा है जयपुर में सुबह-शाम के समय सर्दी बढ़ गई है. दिन में धूप खिलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. अगर नवंबर महीने की सबसे ठंडी रातों की बात करें, तो सबसे बीते गुरुवार की रात सबसे अधिक रही. सर्दी बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों को उपयोग में लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है बता दें कि इस समय एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बना हुआ है. इससे यहां अधिकांश जिलों में सुबह-शाम और रात में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई है. इससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 से 18 डिग्री तक आ गए हैं। जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री, कोटा में 16.6 डिग्री, अजमेर में 15.8 डिग्री, उदयपुर में 14.4 डिग्री, सीकर में 13 डिग्री, पिलानी में 15.6 डिग्री, अलवर में 15.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.4 डिग्री, चूरू में 15.6 डिग्री और जालौर में 15 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जयपुर, सीकर, जोधपुर में धीरे-धीरे दिन का पारा लुढ़क रहा है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसका असर दिखाई देने लगा है. मैदानी राज्यों में बीकानेर संभाग में घना कोहरा दिखने लगा. सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटीकाफी कम रही. बीकानेर संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।