सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत
राजस्थान के कोटा में सोमवार को सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान दो मजूदर मिट्टी ढहने से दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गईं, जबकि दूसरे की हालात गंभीर होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के काला तालाब इलाके की है। यहां सीवरेज खुदाई का काम चल रहा है। सोमवार को मजदूर लाइन की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई और दो मजूदर उसके नीचे दब गए। जेसीबी सहित अन्य तरह से मिट्टी हटाकर मजूदरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीवरेज खुदाई में लगे मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनके पास सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। सरकार की ओर से जल्द काम खत्म करने के दबाव के कारण मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं। ठेकेदार से बार-बार कहने पर भी वह सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं करा रहा है।