शेखावाटी आएगा यमुना का पानी, 4 जून को 400 पार
जयपुर । पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज चूरू से भाजपा प्रत्याशी झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चूरु में देवेंद्र झाझडिया, झुंझनू में शुभकरण चौधरी और सीकर में सुमेधानंद के लिए आया हूं. देवेंद्र से बहुत पुराना नाता रहा है.देवेंद्र के साथ मेरा पुराना सम्बंध. देवेन्द्र की माँ ने विपरीत परिस्थितियों में देवेंद्र को आगे बढाया. उन्होंने कहा कि दुनिया में देश का डंका बजाने वाले देवेन्द्र को आप आशीर्वाद दीजिए. अंत में पीएम ने अधिक से अधिक मतदान करवाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं और नेताओं से घर घर मोदी का संदेश पंहुचने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने घमण्डिया गठबंधन ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए कहा- कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बताया, जब पूरा देश आस्था का उत्सव बना रही थी तब कांग्रेस ने मजाक उड़ाया. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 1 सांसद के घर 300 करोड़ रुपये मिले, कांग्रेस को गरीब शोषित से कोई सरोकार नहीं रखा. भाजपा ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का सम्मान किया।पीएम ने कहा- राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह मना रहा था, लेकिन कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रही थी। उन्होने कहा कि 2019 में संकल्प पत्र में अधिकतर संकल्प पूरे किये गये हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया गया. 3 तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को राहत दी गयी. 3 तलाक खत्म कर मुस्लिम परिवारों को बचाया है. 2019 की पिछली चूरू मीटिंग में बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी. मैने चूरु में पहले भी कहा था सोगन्ध मुझे इस मिट्टी की में देश नही रुकने दूंगा, में देश नही झुकने दूंगा कांग्रेस की लूट के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई. पिछले दस साल में देश की तस्वीर बदली है.भारत की इस मिट्टी की बात ही कुछ और हम जो ठान लेते ह वो पूरा करते है. कई गांव में से जहां अभी तक बिजली भी नहीं पहुंचती। लाखों करोड़ों की लूट से कांग्रेस ने सरकारी खजाना खाली कर दिया। मोदी ने कहा, कि पिछले 10 साल में हमने बहुत कुछ बदलते देखा है. कांग्रेस की लूट के कारण देश की हालत खस्ता थी, देश बदहाल था. आजादी के इतने साल के बाद भी लोग अपनी जरूरतों के लिए जूझ रहे थे. करोड़ों लोगों के सिर पर छत नहीं थी, पानी नहीं था. कांग्रेस के लाखों-करोड़ों की लूट की वजह से देश की हालत खस्ती थी. देश के लोग निराश थे. इतनी निराशा के बीच 2014 में आपने गरीब के इस बेटे को सेवा का मौका दिया. जिसके बाद देश में बहुत कुछ बदल गया मेरा भारत, मेरा परिवार है. कोरोना जैसे बड़े संकट में दुनिया सोच रही थी, कि भातर बर्बाद हो जाएगा और दुनिया को भी बर्बाद कर देगा. लेकिन हमने इस संकट में भी भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बना दिया।