यानसेन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 में बुधवार को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। गुजरात के राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मिलकर आखिरी ओवर में 22 रन बना डाले। इस जीत के साथ गुजरात ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। कुछ रिकॉर्ड शानदार रहे और कुल शर्मनाक भी रहे।सनराइजर्स हैदराबाद के छह फिट पांच इंच लंबे गेंदबाज मार्को यानसेन ने मैच में चार ओवर में 63 रन लुटाए। यह टारगेट डिफेंड करते हुए किसी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में यानसेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी एनगिडी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एनगिडी ने 2019 में दिल्ली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 रन लुटाए थे। यानसेन के आखिरी ओवर (20वें) में तेवतिया ने एक और राशिद ने तीन छक्के लगाए।