वर्षों पुरानी डंपिंग यार्ड की समस्या होगी खत्म
जयपुर। जयपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सेवापुरा गांव में कचरा डम्पिंग यार्ड की बरसों पुरानी समस्या का समाधान जल्द होगा. आमेर विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने नीडरलैंड की टीम से चर्चा कर प्रारूप तैयार किया। शहर के विश्वकर्मा इलाके के पास सेवापुरा में जयपुर निगम का कचरा डम्पिंग यार्ड है जिससे कचरे से उत्पन्न प्रदूषण के कारण आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। हालात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का वेस्टेज कचरा भी जलाया गया।
दरअसल अस्पतालों या क्वारेंटाइन सेंटर से उठाया गया कचरा लाकर सेवापुरा में बने नगर निगम के कचरा प्लांट में जलाया गया था सेवापुरा गांव के पास लंबे चौड़े एरिया में नगर निगम का कचरा प्लांट बनाया हुआ है. इस कचरा प्लांट में शहर भर से कचरा लाकर डंप किया जाता है साथ ही कई बार इस कचरे को जला दिया जाता है। कचरे के कारण आसपास के गांव और कॉलोनी में रहने वाले लोग बदबू के साथ ही कई बीमारियों का खतरा झेल रहे हैं त्वचा रोगों के साथ सांस संबंधी रोगों से लोग परेशान हैं लोगों की इस पीड़ा को समझकर राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सेवापुरा की वर्षों पुरानी डंपिंग यार्ड की विकट समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. डॉ. पूनियां और आईएसडब्ल्यूए नीदरलैंड की टीम एवं नगर निगम टीम के साथ हुई संयुक्त वार्ता बैठक में सेवापुरा डंपिंग यार्ड की समस्या के स्थायी समाधान की रूपरेखा बनकर तैयार हुई है, अब जल्द ही सेवापुरा की इस समस्या का स्थाई निस्तारण होगा। डॉ. पूनियां ने सेवापुरा की इस समस्या के समाधान में सहयोग करने के लिए इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशनके डॉ. अरने रैगोसनिंग, जेम्स लॉ, अदिति रैमोला तथा जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट के प्रयासों का हार्दिक अभिनंदन किया है।