मध्य प्रदेश में प्रतिदिन दर्ज होते हैं 29 बच्चों की गुमशुदगी के केस
भोपाल। प्रदेश में गुमशुदा लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या पांच गुना अधिक हो गई है। प्रदेश में प्रतिदिन 29 बच्चों के गुमशुदा होने के मामले दर्ज होते है। यह खुलासा चाइल्ड राइट्स एंड यू की गुमशुदा बच्चों की जारी स्टेटस रिपोर्ट ऑन मिसिंग चिल्ड्रन में हुआ है। उत्तर भारत के चार बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में साल 2021 में बच्चों की गुमशुदगी के मामलों में खासी बढ़ोत्तरी हुई है।अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस 25 मई के मद्देनजर जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार मप्र में साल 2021 में 10648 बच्चे लापता हुए। जबकि मप्र में बच्चों की गुमशुदगी की 8751 रिपोर्ट दर्ज हुई। यह आंकड़े एनसीआरबी 2020 के है। वहीं सूचना के अधिकार के जवाब में राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा बढ़कर 10648 हो गया। डाटा साफ बताते हैं कि 2020 से तुलना की जाए, तो मप्र में बच्चों के गुमशुदा होने के मामले में करीब 26 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।