गोरखपुर से कोलकाता के लिए एयरबस सेवा 30 अक्टूबर से
गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शीतकाल के मद्देनजर विमानों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल 30 अक्टूबर से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा। वहीं, अथॉरिटी ने 30 अक्टूबर से गोरखपुर से कोलकाता और हैदाराबाद की सीधी विमान सेवा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। हैदराबाद की फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1:50 रवाना होगी।नए शेड्यूल के हिसाब से आगामी दिनों में दिल्ली की चार, मुंबई की दो, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और प्रयागराज की एक-एक फ्लाइट होगी। इंडिगो ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 30 अक्टूबर से कोलकाता के लिए एयरबस सेवा शुरू करने का एलान किया है।
दिसंबर में पूरा हो जाएगा टर्मिनल भवन का निर्माण
गोरखपुर एयरपोर्ट पर करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन दूसरे टर्मिनल भवन का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दूसरे टर्मिनल के बन जाने से एयरपोर्ट 500 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल बन जाएगा। वर्तमान में एक बार में महज 200 यात्री ही चेकइन कर सकते हैं। नए टर्मिनल में स्वचालित सीढ़ियां, टिकट काउंटर, चेकइन काउंटर के साथ ही कैफेटेरिया, कॉफी शॉप, छोटे-छोटे अन्य शॉप के साथ ही एटीएम भी लगाई जाएंगी।