प्री-मानसून गतिविधियों के इंतजार में भोपाली
भोपाल । राजधानी के लोग गर्मी से परेशान हैं, लेकिन गर्मी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जाना तापमान चींटी की चाल से कम जरूर हो रहा है, लेकिन यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों में दिखता है। असल में तो गर्मी ने सभी का हालत खराब कर रखी है। रविवार को भी तेज हवाओं ने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन भोपाल के आसपास के जिलों में पानी गिरा और भोपाल में उमस बढ़ गई। पंखों, कूलरों ने जवाब दे दिया। सारी रात लोग उमस से परेशान होते नजर आए। मौसम विज्ञानियों की मानें तो राजधानी में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने में अभी एक-दो दिन और लगेंगे। हां, तापमान में गिरावट आती रहेगी और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई। अनुमान है कि सोमवार को इसका दायरा बढ़ेगा प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बूंदा-बांदी होगी।