Bitcoin निवेशकों में आई गिरावट
बिटकॉइन की कीमतों में लगातार चार दिनों की बढ़त बुधवार को थम गई। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बुधवार को 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,863 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का बाजार बुधवार को 1 ट्रिलियन डॉलर के उपर रहा लेकिन यह पिछले 24 घंटों में 3 प्रतिशत की कमी के साथ 1.13 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप पर आ गई। हलाकि हम अगर बुधवार की कीमतों को छोड़ दें तो बिटकॉइन की कीमतों में लगातार बढ़त जारी थी। पिछले साल अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है जब बिटकॉइन 23,000 डॉलर के आसपास रही है।वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर की कीमतों में भी बुधवार को 6 प्रतिशत की कमी आई है। बुधवार को ईथर की मार्केट प्राइस घटकर 1,675 डॉलर पर आ गई । डॉगकॉइन, शीबा इनु की कीमतों में भी बुधवार को कमी देखी गई। डॉगकॉइन की कीमत जहां बुधवार को 3 प्रतिशत गिरकर 0.06 डॉलर रही वहीं शीबा इनु की कीमत भी 3 प्रतिशत गिरकर 0.000012 डॉलर रही। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में एक्सआरपी, सोलोना, बीएनबी, लिटकॉइन, चेनलिंक, टीथर, पोलकाडॉट, स्टेलर, पॉलीगॉन सहित कई और डिजिटल करेंसी की कीमतों में गिरावट देखी गई।