नगर केन्द्रों पर भाजपा करेगी सम्मेलन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं प्रदेश महामंत्री व स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की।
बैठक में दो चरणो मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंन्द्रो पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ। समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की तरह जिले में प्रबंध समिति गठित की जा रही है।
बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक प्रदीप त्रिपाठी, सदस्यों में लोकेंद्र पाराशर, डॉ. हितेश वाजपेयी, डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव, विकास वीरानी, जोधासिंह अठवाल, डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, शैलेन्द्र डागा, अमन शुक्ला, मुकेश राय, शुभम वर्मा, सुयश त्यागी, संजीव मिश्रा उपस्थित थे।