सैर सपाटा स्थित केबल स्टे ब्रिज की होगी जांच
मोरबी हादसे के बाद चेता नगर निगम
भोपाल । गुजरात स्थित मोरबी में केबल स्टे ब्रिज के गिरने से 141 लोगों की मुत्यु होने के बाद भोपाल के केबल स्टे ब्रिज की मजबूतरी और सुरक्ष को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में अब जाकर नगर निगम ने इसकी सुध ली है। महापौर मालती राय ने प्रेमपुरा घाट स्थित सैर सपाटा में केबल स्टे ब्रिज की भार क्षमता एवं गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने इसके लिए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया को पत्र लिखा है। मालती राय ने मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष को एक नवम्बर 2022 को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि मोरबी गुजरात में केबल स्टे ब्रिज के टूटने के कारण हुई जनहानि की दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक है कि हम भी सचेत हो जाए। महापौर राय ने इस पत्र में कहा है कि बड़े तालाब पर प्रेमपुरा घाट स्थित केबल स्टे ब्रिज मध्यप्रदेश पर्यटन विकास के स्वामित्व का है। सैर सपाटा पर्यटन स्थल पर आवागमन पर इसका ही उपयोग होता है। यहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। यह ब्रिज काफी पुराना है। इसलिए इसकी भार क्षमता एवं इसकी गुणवत्ता की जांच कराई जाना आवश्यक है।
11 साल में एक बार भी नहीं हुई जांच
तीन करोड़ 70 लाख रुपये से बनाए गए भदभदा चौराहे से वन विहार रोड पर शहर का इकलौता झूलता हुआ पैदल यात्री पुल है। इसका शुभारंभ सैर-सपाटा बनने के साथ 2011 में हुआ था। लेकिन बनने के बाद से आज तक इसकी क्षमता का परीक्षण और नियमित सुरक्षा जांच ही नहीं कराई गई है। हालात यह है कि एक दशक से अधिक पुराना और गारंटी पीरिएड से बाहर हो चुके ब्रिज पर जाने वालों की सीमा भी तय नहीं की गई है, जिसके चलते अवकाश के दिनों में इस पर एक हजार से अधिक पर्यटकों तक की भीड़ हो जाती है। हालांकि पर्यटन विभाग ने भी जल्द ही इसकी जांच कराए जाने की बात कही है।