मुख्यमंत्री चौहान ने नीम और बरगद के पौधे रोपे
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और बरगद के पौधे रोपे। अन्नशेष फाउंडेशन की सुश्री श्रेया जैन, सुश्री कीर्ति राजपूत, सुश्री रूचि समुंद्र, श्री अभिषेक साहू तथा श्री प्रांशु राय ने भी पौध-रोपण किया। फाउंडेशन विगत 3 वर्षों से जरूरतमंदों को भोजन, स्वच्छता, पौध-रोपण और बच्चों की सहायता के लिए काम कर रही है। भोपाल सहित जबलपुर, साँची, उज्जैन और रीवा में इनके केन्द्र संचालित हैं। कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगों की मदद की।
आज लगाए गए बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। इसका धार्मिक महत्व है और आयुर्वेद में भी इसका उपयोग होता है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।