मुख्यमंत्री चौहान ने नीम और बरगद के पौधे रोपे
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और बरगद के पौधे लगाए। द आर.के. हंगर एंड नीडी पर्सन वेलफेयर फाउंडेशन के श्री राहुल कुमार, सुश्री खुशबू राय, श्री रूपक चौबे और श्री राहुल शुक्ला भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। कटारा हिल्स क्षेत्र में कस्तूरी रॉयल पार्क कॉलोनी में पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौध-रोपण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों का मानना है कि रहवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करने से स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलती है। इस दिशा में विशेष अभियान भी संचालित किए जाते हैं।
आज लगाया गया बरगद को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।