मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, नीम और करंज के पौधे लगाए
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों के साथ बरगद, नीम और करंज के पौधे लगाए। अटल बिहारी वाजपयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री चतुर्वेदी और फाउंडेशन के श्री विशाल पंडित, श्री आशीष कराले, मोहम्मद सफदर और श्री हिमांशु गुप्ता ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को संस्था के पर्यावरण-संरक्षण और जागरूकता प्रयासों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री पांडे द्वारा बनाया गया उनका चित्र भी भेंट किया गया।
पौधों का महत्व
बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार इससे कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।