सीएम ने रास्ते पर रूक थड़ी पर बनाई चाय
जयपुर । मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहले बार अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर पहुंचे जहां जगह-जगह पर भजनलाल शर्मा का स्वागत किया गया। जैसे-जैसे सीएम शर्मा का काफिला आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसे उनके काफिले में लगातार गाड़ी बढ़ती गई। भरतपुर की सीमा पर पहुंचने पर कलक्ट्रेट पर भव्य स्वागत किया गया। सीएम शर्मा के स्वागत को लेकर जगह-जगह पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बहुत आत्मीयता के साथ हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर सीएम शर्मा का माला एवं साफा भेंट कर स्वागत किया गया। भजन लाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर है। भजनलाल शर्मा का जन्म जिले की नदबई तहसील के अटारी गांव में हुआ था। भरतपुर जाते समय सीएम भजनलाल शर्मा ने नेशनल हाईवे 21 पर एक दूकान में रुक कर चाय की चुस्की ली। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा खुद चाय बनाते नजर आए। अचानक सीएम को अपनी दुकान में देखकर मुन्सी चाय वाले आश्चर्यचकित रह गए। सादगी के साथ फीकी चाय पीकर स्थानीय विधायक के बारे में जानकारी ली। चाय वाले के पैर छुने पर सीएम ने हाथ जोड़कर सादगी दिखाई।