नक्सलियों को मारने वाले जवानों को CM ने सराहा
भोपाल : बालाघाट के लांजी क्षेत्र के बहेला थाना इलाके में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉक फोर्स और पुलिस के जवानों को सीएम ने ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड देने की घोषणा की है। सीएम ने मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों की सराहना करते हुए बधाई दी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी। हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है। हमारी सरकार नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है।उन्होंने सोमवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर लांजी-बहेला चौकी- लोढागी के जंगलो में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और पुलिसकर्मियों ने 3 इनामी हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया।