आठंवी पास ड्रायवर, नौवी पास किसान शातिर तरीके से कर रहे थे गांजा तस्करी
भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने गांजा की तस्करी करने दो ऐसे शातिरो को दबोचा है, जो कार से नशीले पर्दाथ की तस्करी करते थे, पुलिस को चकमा देने के लिये तत्करो ने कार मे गैस की टंकी तो लगा रखी थी, लेकिन गैस का कनेक्शन कट कर उस टंकी को गाजा छिपाने के लिये कंटेनर के रुप में उपयोग करते थे। आरोपियों ने तस्करी के लिए कार में लगी गैस किट की टंकी को कटवाकर उसे विशेष रूप से तैयार कराया था। जिसमें गैस की जगह गांजा भरकर तस्करी की जाती थी। आरोपी उड़ीसा जगदलपुर से गांजा लाकर भोपाल मे खपाते थे। टीम ने दोनो आरोपियों से दो लाख कीमत का 23 किलो गाँजा बरामद किया है। अफसरो ने बातया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर बीते दिन सागर पब्लिक स्कूल के पास अल्टो कार नबर एमपी 41 सीए 8857 में बैठै दो सदिंग्ध युवको को हिरासत मे लेकर पुछताछ की। आरोपियो मे वाहन चालक की पहचान नरेन्द्र सिसोदिया पिता भगवान दास (32), निवासी ग्राम बोरानी पोस्ट सुमरेल कन्नौद के पास देवास जो नौवी तक पढा है, ओर ड्रायवरी करता है, वही उसके साथी की मानसिंह मेवाड़ा पिता राधाकिशन मेवाड़ा (42) निवासी ग्राम झाड़ला पोस्ट आफिस भीलखेड़ी थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर जो आंठवी तक पढा है, ओर खेती किसानी करता है, के रुप मे हुई। उनके पास मौजूद कार की तलाशी लेने पर कार में लगी गैस की टंकी में गांजा भरा मिला। सख्ती से की गई पुछताछ मे कार चालक नरेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि वो कार की गैस टंकी को कंटेनर के रुप में उपयोग कर उसमें कम्प्रेस्ड तरीके से गाँजे को भरते थे, ओर टंकी को केवल पुलिस को धोखा देने के लिये फिट किया गया था। इसके सा थी टीमने उसके साथी मानसिंह मेवाड़ा के पास से 2 किलो गाँजा जो उसकी कार की सीट के नीचे रखा था बरामद किया है। दोनों तस्करो से पुलिस ने दो लाख कीमत का 23 किलो से अधिक गाँजा सहित तस्करी मे इस्तेमाल की जा रही चार लाख कीमत की कार को जप्त कर लिया। तस्करो ने बताया कि वो गाँजे को उड़ीसा जगदलपुर से भोपाल लाकर खपाते थे। आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तस्करो से आगे की पुछताछ मे उनका लोकल नेटवर्क खंगाल रही है।