आबकारी टीम ने अवैध शराब समेत दो युवकों को किया गिरफ्तार
अमरोहा। जिले में नकली शराब व क्यूआर कोड का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग ने एक दुकान पर बेची जा रही अवैध शराब समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 68 पौव्वे बरामद हुए हैं तथा पौव्वों पर नकली क्यूआर कोड भी मिला है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।आरोपितों ने अपना नाम जितेंद्र निवासी मुहल्ला सलावाली तथा अमन निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर बताया। जब दुकान की तलाशी ली गई तो वहां देसी शराब के 68 पौव्वे बरामद हुए। बरामद सभी पौव्वों पर उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य लिखा है। इसके अलावा बरामद पौव्वों में 14 पर लगा क्यूआर कोड नकली मिला है।पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह नकली शराब खुद तैयार करते हैं तथा पौव्वे कबाड़ी से खरीद कर उसमें भरकर बेचने का काम करते हैं। बताया कि क्यूआर कोड वह खुद ही तैयार करते हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर जितेंद्र और अमन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।जिले में नकली शराब का कारोबार तेजी पकड़ रहा है। उस पर नकली क्यूआर कोड भी प्रयोग किए जा रहे हैं। पंद्रह दिन के भीतर दो स्थान पर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है तथा दोनों स्थान पर नकली क्यूआर कोड भी मिले हैं। हालांकि नकली क्यूआर कोड के बारे में आबकारी विभाग का तर्क है कि यह यहीं पर फोटो कापी कराई जा रही है। परंतु असली सिंडिकेट दिल्ली में बताया जा रहा है।