राज्यपाल ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण
भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन में भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण, कला-वीथिका और सांदीपनि सभागार में उन्नयनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, राजभवन सचिवालय, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि सभागार के प्रवेश द्वार पर स्थापित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। सभागार के सामने स्थापित स्व-चलित नव-निर्मित फव्वारे का बटन दबाकर शुभारंभ किया। राज्यपाल ने सांदीपनि सभागार को बहुउद्देशीय स्वरूप दिए जाने के लिए किए गए कार्यों और गलियारे में नव-निर्मित कला-वीथिका का अवलोकन किया और इनके रख-रखाव के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सांदीपनि सभागार में सभाकक्ष, ई-लाइब्रेरी और गोष्ठी कक्ष के उन्नयन कार्यों का भी अवलोकन किया।