नाबालिग को थाने में पीटा, मां ने की आईजी से शिकायत
आयोग ने कहा - एसपी नर्मदापुरम तीन सप्ताह में बतायें - नाबालिग को बेरहमी से क्यूं पीटा गया ?
नर्मदापुरम नर्मदापुरम निवासी एक 17 साल के नाबालिग को देहात थाने में बेरहमी से पीटने की लिखित शिकायत उसकी मां ने आईजी, नर्मदापुरम पुलिस रेंज और एसपी नर्मदापुरम से की है। नाबालिग की मां ने आईजी और एसपी को बताया कि चार घंटे तक थाने में बिठाकर, उनके किशोर बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह सदमें में आ गया है। बीते शनिवार की शाम जिला प्रशासन की टीम मालाखेड़ी में अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही कर रही थी। इस बीच टीम विद्या वर्मा के घर के सामने लगे टीन शेड को तोड़ने पहुंची। उस समय परिवार घर पर नहीं था। कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला 17 वर्षीय बेटा घर में था। आवेदन में पीड़ित किशोर की मां ने कहा कि यह निजी जमीन थी, कोई कब्जा नहीं था, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया। बेटे ने टीन शेड खोलने की बात कही, तो पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई और एक एसआई ने बेटे के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी नर्मदापुरम से जवाब-तलब कर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।