पीएम सम्मान निधि में अब मिलेंगे 4 हजार
भोपाल । पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार नई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन में बदलाव करने जा रही हैं। आपको बता दे कि नए नियमों के मुताबिक़ नए रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य किया गया है। इससे लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड नंबर को साथ में जोडऩा होगा।
किसानों को पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में जिन लाभार्थियों की पिछली किस्त नहीं आई है, उन्हे दोनों किस्तों को जोड़कर 4000 रूपए दिए जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया है। लेकिन ये तभी संभव जब आपके आवेदन को स्वीकार किया गया है।
नए रजिस्ट्रेशन में अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एफिडेबिट के कागजों को जमा करवाना जरूरी नहीं है। अब किसानों को अपनी जमीन के खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित सभी दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर ही अपलोड करनी होगी। नए बदलाव के बाद एक तरफ तो किसानों का समय बचेगा वही दूसरी ओर नई व्यवस्था में पीएम किसान योजना को ज्यादा पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा।