रेलवे चलाएगा अभ्यर्थियों के लिए सात परीक्षा विशेष ट्रेनें
भोपाल। रेलवे अभ्यर्थियों के लिए सात परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये सभी ट्रेनें भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन के कांउटरों से टिकट खरीद सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। मालूम हो कि रेलवे गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवा रहा है। जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भीड़ में परेशान न होना पड़े, इसलिए सात परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाई जांएगी। रेलवे अभ्यर्थियों के लिए जो ट्रेनें चलाने जा रहा है उनमें ट्रेन 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा विशेष ट्रेन 12 जून (रविवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11:05 बजे चलकर, दोपहर 2.10 बजे भोपाल और रात 11.25 बजे रीवा पहुंचेगी।ट्रेन 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा विशेष 15 जून (बुधवार) को भोपाल स्टेशन से तड़के 4.15 बजे चलकर रात 9.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा विशेष 17 जून (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन से रात 10 बजे चलकर दोपहर 3:50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01701 जबलपुर-नांदेड परीक्षा विशेष 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर से शाम चार बजे चलकर बीना, विदिशा के रास्ते रात 11.35 बजे भोपाल और तीसरे दिन शाम 4.05 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। ट्रेन 01702 नांदेड-जबलपुर परीक्षा विशेष ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को नांदेड स्टेशन से रात 9:30 बजे चलकर, भुसावल, खंडवा, इटारसी के रास्ते दोपहर 2.50 बजे भोपाल और रात 11:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01706 अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा विशेष 16 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलकर, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, के रास्ते सुबह 8.18 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।। ट्रेन 01705 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा विशेष ट्रेन 13 जून (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से रात 11.50 बजे चलकर, अगले दिन कटनी मुड़वारा, सागर, बीना के रास्ते सुबह 8.38 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 8.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।