राजा भोज एयरपोर्ट को चौथे एयरोब्रिज की मिली सौगात
भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट भविष्य की उड़ानों के लिए तैयार हो गया है। एयरपोर्ट पर अब बड़े विमान सीधे एयरोब्रिज से अटैच हो सकेंगे। एयरपोर्ट अथारिटी ने चौथे एयरोब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। बुधवार को इसके लोकार्पण के साथ ही भविष्य में एक साथ चार विमानों को पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज से अटैच करने की सुविधा शुरू हो गई है।चौथे ब्रिज का निर्माण तीन साल पहले शुरू हुआ था। बीच में कुछ समय काम बंद रहा। अब काम पूरा हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी ने यह काम चीन की एयर इंफ्रास्ट्रक्टचर कंपनी टिअंडा एयरपोर्ट सपोर्ट लिमिटेड से कराया है। इसके निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एयरोब्रिज को टर्मिनल से कनेक्ट करने के लिए फिक्स फिंगर का निर्माण भी किया गया है, इससे यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। एयरपोर्ट पर सन 2014 में दो एयरोब्रिज बनाए गए थे। 2021 में तीसरे ब्रिज की सौगात मिली थी। बुधवार को कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज एवं उपमहाप्रबंधक विद्युत एवं प्रचालन रामजी अवस्थी की मौजूदगी में एक यात्री ने इसका लोकार्पण किया।