Skoda Enyaq iV की शुरू हुई टेस्टिंग
स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार Enyaq iV की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इसे हाल ही में कंपनी के पुणे प्लान के नजदीक देखा गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लोगों के बीच पेश कर सकती है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग अगले साल तक की जा सकती है।स्कोडा Enyaq iV की खास बात है कि इसके लिए कंपनी ने 500 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा किया है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी सिंगल चार्ज पर 513 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके बैटरी पैक पर नजर डालें तो इसमें 77kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है। यह बैटरी पैक 265bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह कार 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक चलने सकती है।