मुंबई में एनआरआई को धमकी प्रकरण में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
मुंबई। मुंबई में एक एनआरआई को फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की बात कही जा रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में वर्ष 1993 के सीरियल ब्लास्ट के फरार आरोपी ने मुंबई में एक एनआरआई को फोन कर रंगदारी देने की धमकी दी जिसके बाद एनआरआई से जबरन वसूली और डराने-धमकाने के मामले में मुंबई शहर क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी निवासी 60 वर्षीय व्यवसाई को गिरफ्तार किया है। इस मामले का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा शकील के साथी जावेद चिकना के इस मामले में शामिल होने का खुलासा हुआ है। जावेद चिकना 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम जाकिर सज्जाद हुसेन है और वह अंधेरी के चार बंगला इलाके में रहता है. एक अधिकारी ने कहा कि कुवैत में उक्त व्यवसाई को कारोबार में घाटा हुआ है. इस मामले में वह उस नुकसान की भरपाई शिकायतकर्ता एनआरआई से करना चाहता है। कुवैत में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग सेंटर में सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर कार्यरत शिकायतकर्ता से जबरन पैसे ऐंठने के लिए आरोपी ने अंडरवर्ल्ड का सहारा लिया। शिकायतकर्ता और आरोपी की कुवैत में 2013 में मुलाकात हुई थी। हुसैन पर कुवैत में सीडी, तंबाकू और गुटखा, पान मसाला तथा प्रतिबंधित दवाओं के व्यापार में शामिल होने का आरोप है। हुसैन ने शिकायतकर्ता से उसे अपने इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में भागीदार बनाने के लिए कहा लेकिन शिकायतकर्ता ने उसे भागीदार बनाने से इनकार कर दिया। 2016 में हुसैन ने शिकायतकर्ता से 1.50 करोड़ रुपये की मांग की थी और पैसा नहीं देने पर कुवैत में अपना कारोबार बंद करने की धमकी दी थी. शिकायतकर्ता को पहले कुवैत में एक अज्ञात नंबर से दो कॉल प्राप्त हुए थे। इस बार फोन करने वाले ने उसे धमकी दी और हुसैन के साथ समझौता करने को कहा। एक अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले उसे जावेद चिकना का फोन आया, जिसने उसे हुसैन को भुगतान करने के लिए कहा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।